सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का हुआ समापन
गौतम बुद्ध नगर (अमन इंडिया)। गलगोटिया विश्वविद्यालय के तत्वाधान में मोतीपुर मडैया और घरभरा गांव में लगे सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन
किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौतम बु़द्ध नगर की जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तौमर ने अपने जीवन के अनुभवों को शेयर करते हुए छात्रों तथा एनएसएस के वॉलिंटियर्स को प्रेरणादायी संबोधन दिया। उन्होंने छात्रों के कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि युवाओं के कंधों पर ही भारत खड़ा हुआ है, आप ही देश का भविष्य हैं। क्योंकि आप सब ही आगे चलकर अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करते हुए देश के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई शिकायत है तो वह समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। जिसमें 3 दिन में ही उस शिकायत का निवारण होगा। विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रसून शुक्ला, ने अपने वकतव्य में कहा कि एनएसएस का मुख्य कार्य आदमी को समाज से जोड़ना है। और उसके भीतर संस्कारों को जागृत करते हुए युवाओं को यह भी बताता है कि उनका समाज के प्रति क्या कर्तव्य है और उनकी समाज में कितनी भागीदारी है। एनएसएस की थीम पहले मैं, नहीं आप पर यदि युवा संगठित होकर चलेगा तो निश्चित ही उनके जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। क्योंकि जब हम संगठित होगें तभी मावन शक्ति, मानव ऊर्जा को विकसित कर अपनी मंजिल प्राप्त करने में मदद करेगी। गलगोटिया विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया प्रो0 डॉ0 प्रीति बजाज ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि परिश्रम करने से ही व्यक्ति को सफलता मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों से सफलता के लिए निरंतर परिश्रम करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्रों द्वारा सात दिन तक किए गए स्वच्छता अभियान, पौधा रोपन, गांव में बच्चों को पढ़ाना, और विपासना कार्यों सहित कई कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि यह शुरूआती आगाज है। विश्वविद्यालय इस तरह के कैंम्प का समय-समय पर आयोजन करता रहेगा। विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने बच्चों के अभिवादन के साथ-साथ एनएसएस प्रभारी डॉ0 ए0राम पांडे के कार्यों की प्रशंसा की। राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश के चेयरमैन अंशुमाली शर्मा ने ऑन लाइन रूप से जुड़ते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी छात्रों को बधाई देते हुए अपने वकतव्य में कहा कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रीति बजाज के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय प्रतिदिन नई नई ऊंचाईयों को हासिल कर रहा है। एनएसएस प्रभारी डॉ0 ए0राम पांडे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को महात्मा गांधी के विचारधारा से जोड़ना है। ताकि वह समाज को स्वच्छ और बीमारी रहित बना सके। उन्होंने छात्रों द्वारा किए गए कार्यों और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसके उपरांत मुख्य अतिथियों ने शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान एनएसएस प्रभारी डॉ. ए0राम पांडे, जनसंचार विभाग, श्रीशांत शर्मा जनसंपर्क एवं सूचना अधिकारी गलगोटिया विश्वविद्यालय डॉ. एन.बी. सिंह, लॉ विभाग, प्रांजली मिश्रा नर्सिंग विभाग, कपिल राजपूत मकेनिकल विभाग, थान सिंह अंतरराष्ट्रीय योग गुरू, दुष्यंत राणा एनसीसी प्रशिक्षक, भगवत शर्मा पॉलिटैक्निक विभाग महीप कुमार सिंह, जनसंचार विभाग, तथा गांव के लोग मौजूद रहे।