नोएडा (अमन इंडिया)। नोएडा में संविधान निर्माता बोधिसत्व भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के 131वें जन्म दिवस के मौके पर राश्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल
, गेट नं. 3, नोएडा पर सांसद एवं पूर्व मंत्री डा. महेश शर्मा ने बाबा साहेब जी प्रतिमा पर पुश्पांजली अर्पित कर उनको नमन किया और साथ ही समाज में उत्कृश्ट कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया। दलित उत्थान संघर्श महासभा व भारतीय बौद्व महासभा उ0प्र0 सामाजिक जाटव सरदारी के सामूहिक संस्थाओं द्वारा इस आयोजन को किया गया। जिसका मंच संचालन श्री गणेष जाटव द्वारा किया गया और माननीय सांसद का अभिनन्दन व स्वागत भी समाज के लोगों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान माननीय सांसद जी ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाष डाला और समाज के बंचित वर्गो को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया संघर्श हर पीढ़ी के लिए एक मिषाल बना।
इस कार्यक्रम में भीमराज जाटव अध्यक्ष, बालकराम प्रधान, इंजिनियर राम सिंह, संजय बाली, लोकेष कष्यप, नथोली सिंह, चौधरी राजू, चौधरी कंवल सिंह, प्रीतम सिंह, जुगपाल सिंह, दीपचन्द जाटव, गोपाल चौधरी, चौ. रामवीर जाटव, राजेष गौतम, के के भास्कर, राजकुमार भारती, प्रेमचन्द गौतम, संजय भारती, प्रवेष जाटव आदि अन्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।