एन0ई0ए0 का एक प्रतिनिधिमण्डल सी0एफ0ओ0 अरूण कुमार मिला



 नोएडा (अमन इंडिया)। एन0ई0ए0 का एक प्रतिनिधिमण्डल वरि0 उपाध्यक्ष एंव चेयरमैन फायर कमेटी- एनईए राकेश कोहली जी के नेतृत्व में सी0एफ0ओ0  अरूण कुमार


से उनके कार्यालय अग्निशमन केन्द्र सैक्टर-2 नौएडा में मिला । राकेश कोहली ने कहा कि उद्यमियों को अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण-ंउचयपत्र लेने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही कोहली जी ने फायर से संबधित सावधानी एंव उपाय के बारे में उद्यमियों को जागरूक करने हेतु उद्यमियों के साथ एक संयुक्त बैठक का प्रस्ताव भी रखा ।इस पर  अरूण कुमार ने कहा कि उद्यमियो के साथ एन0ई0ए0 में बैठक हेतु समय निश्चित कर हमें अवगत करा दें साथ ही उन्होनें कहा कि अग्निशमन विभाग से संबधित किसी भी उद्यमी की कोई समस्या लंबित हो उसे हमें बात दें ताकि उसका समाधान किया जा सके । प्रतिनिधिमण्डल में एन0ई0ए0 वरि0 उपाध्यक्ष राकेश कोहली, मुकेश कक्कड, उपाध्यक्ष  सुधीर श्रीवास्तव, सचिव मयंक गुप्ता के साथ-ंउचयसाथ ई0सी0 मैम्बर  अजय अग्रवाल,  जैन मौजूद थे ।