मतगणना में प्रत्येक कार्यवाही में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का किया जाएगा अनुपालन: डी एम



*विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना को आयोग की मंशा के अनुरूप निर्बाध रूप से संपन्न कराने में जुटा जिला प्रशासन।


*जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 ने बैठक करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। समयबद्धता के साथ सभी अधिकारी करेंगे अपनी अपनी तैयारियां।


*मतगणना में प्रत्येक कार्यवाही में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का किया जाएगा अनुपालन



गौतमबुद्धनगर (अमन इंडिया)। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 का मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने के उपरांत अब जिला प्रशासन की ओर से आगामी 10 मार्च को होने वाली विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को आयोग की मंशा के अनुरूप निर्बाध एवं शांतिपूर्वक रूप से संपन्न कराने के लिए तैयारियां किया जाना आरंभ कर दिया गया है। जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के द्वारा आज कलैक्ट्रेट के सभागार में बैठक आहूत करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये है। उन्होंने बैठक में अध्यक्षता करते हुए मतगणना संबंधी भारत निर्वाचन आयोग के समस्त निर्देशों के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया और निर्देशित किया गया कि मतगणना की प्रत्येक कार्यवाही में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरसः पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

    उन्होंने मतगणना कराने के संबंध में टेबल लगाने के साथ साथ मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण तथा अन्य तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए और अधिकारियों से कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा अपनी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। सुरक्षा की दृष्टि से भी बैठक में विचार विमर्श किया गया और इस संबंध में मतगणना कैंपस में प्रवेश करने वाले सभी मतगणना कार्मिकों, अधिकारियों, एजेंटों एवं अन्य जो भी प्रवेश करेंगे उन सभी के पास निर्गत किए जाएंगे। जिला अधिकारी ने बैठक में मतगणना के कार्य की प्रेस कवरेज आयोग की मंशा के अनुरूप करने के उद्देश्य से मीडिया सेंटर बनाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए है। जिलाधिकारी ने कहा कि वाहनों की पार्किंग के संबंध में भी पूर्व से ही सभी तैयारियां करते हुए संबंधित को समय रहते अवगत कराया जाए ताकि मतगणना स्थल पर आने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना कार्य आयोग की मंशा के अनुरूप सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मतगणना कार्मिकों का दो बार प्रशिक्षण प्रदान किया जाए और उन्हें आयोग के प्रत्येक बिंदु के संदर्भ में अवगत कराया जाए ताकि मतगणना के दौरान आयोग की मंशा के अनुरूप मतगणना का कार्य संपन्न हो सके। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी कार्य समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए और मतगणना के दौरान निर्बाध रूप से समस्त कार्रवाई संचालित रहे इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। खानपान व्यवस्था के संबंध में जिला अभिहित अधिकारी संजय शर्मा एवं जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए और पूर्व से ही तैयारी करने के लिए कहा गया।*

*महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ नितिन मदान, उप जिलाधिकारीगण व अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया गया।