इंडिया डाटा पोर्टल टीम ने पत्रकारो के लिए नोएडा में कार्यशाला का आयोजन किया



इंडिया डाटा पोर्टल टीम ने दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा मीडिया क्लब के पत्रकार सदस्यों के लिए नोएडा में एक कार्यशाला का आयोजन किया



इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) के भारती इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी (BIPP) द्वारा विशेषकर पत्रकारों के लिए जनवरी 2020 में लॉन्च यह एक वन-स्टॉप ओपन-एक्सेस पोर्टल है, जिसका लाभ शोधार्थी, छात्र, नीति निर्माता, प्रशासक, गैर सरकारी संगठन और उद्यमी भी उठा सकते हैं। इसमें कृषि, ग्रामीण विकास और वित्तीय समावेशन से संबंधित जानकारी, डाटा और विज़ुअलाइज़ेशन के लिए रिपॉजिटरी में सार्वजनिक डाटासेट के संग्रह शामिल हैं। 


आईडीपी में जीएसटी, उर्वरक बिक्री, मनरेगा आदि के रूप में आर्थिक सुधार के उच्च आवृत्ति संकेतक (दैनिक और मासिक डाटा दोनों) पर एक अलग अनुभाग (इंडियापल्स @ आईएसबी) सहित विभिन्न डाटासेट को जोड़ने जैसी विशेषताएं भी हैं। पोर्टल 6 अलग-अलग भारतीय भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, मराठी, उड़िया, तेलुगु में उपलब्ध है। कृपया www.indiadataportal.com का लिंक देखें।


सत्र का संचालन आईएसबी की सीनियर कंसल्टेंट (संचार एवं आउटरीच) दीप्ति सोनी द्वारा आईडीपी के कंसल्टेंट उपेंद्र सिंह के सहयोग से किया गया। कार्यशाला में पोर्टल एवं डेटासेट का परिचय और आकर्षक विज़ुअलाइज़ेशन कैसे बनाया जाए, इस पर चर्चा की गई। वर्कशॉप के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ।