प्राधिकरण की नहीं चलेगी मनमानी लोगों की समस्या होगी हल:डॉ लोकेश

 नोएडा (अमन इंडिया) । डॉ लोकेश कुमार प्रजापति राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष केंद्रीय मंत्री  भारत सरकार ने ग्राम हरौला सेक्टर 5 में अपने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का कैंप कार्यालय का फीता काट कर उद्घाटन किया,उन्होंने मुझे अपने बेटे समान माना और यह कैंप कार्यालय माननीय मंत्री  ने जय प्रकाश प्रजापति पुत्र  डॉ टेकचंद प्रजापति के निवास ग्राम हरौला सेक्टर 5 नोएडा में खोला जिसके लिए हम माननीय मंत्री जी का तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हैं इस कैंप कार्यालय से हम पिछड़े वर्ग के समाज के लोगों के साथ अत्याचार नहीं होने देंगे।

जिसमें जिला गौतम बुध नगर के एवं आसपास के पिछड़े वर्ग के लोगों की जन सुनवाई होगी कोई भी प्राधिकरण,पुलिस प्रशासन एवं बिजली विभाग व अन्य सरकारी विभागों के अधिकारीगण पिछड़े वर्ग के समाज के लोगों के साथ अत्याचार करेंगे तो कोई भी व्यक्ति पिछड़ा वर्ग समाज के हरौला सेक्टर 5 नोएडा में स्थित कैंप कार्यालय में अपना शिकायत का प्रार्थना पत्र देंगे तो कोई भी अधिकारी बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर जयप्रकाश प्रजापति जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भारतीय जनता पार्टी , राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद प्रजापति, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के मुख्तयार प्रजापति, महानगर अध्यक्ष उमेश यादव, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश प्रजापति, ओमवीर अवाना, सेक्टर 20 के पूर्व अध्यक्ष हरीश वर्मा, विकास प्रजापति, सेक्टर15 पेट्रोल पंप के और समाजसेवी सागर वर्मा, फिरे प्रजापति, राजकुमार गुर्जर, चन्दपाल , रामकृष्ण यादव, केशराम अवाना, पवन शर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।